गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बीजेपी ने बेवकूफ बनाने के लिए किया है. राम मंदिर बनने से क्या फर्क पड़ता है? क्या राम मंदिर निर्माण से किसी को नौकरी मिलेगी?
Advertisement
Advertisement
वाघेला ने कहा, बीजेपी ने हिंदुओं का ठेका ले रखा है. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि मैं भी मंदिर का ट्रस्टी हूं. राम मंदिर कोई मार्केटिंग की चीज नहीं है और न ही भारत माता, मंदिर बनेगा तो लोग दर्शन करने जाएंगे. 500 फीट ऊंचा मंदिर बनवाओ या सोने का बनवाओ. सोमनाथ में भी लगाया गया है लेकिन इसकी मार्केटिंग न करें, इसका इस्तेमाल राजनीति में हो रहा है. आडवाणी जी की अयोध्या यात्रा राजनीतिक उपलब्धि के लिए थी. राम मंदिर बीजेपी ने अपने लिए बनाया है, लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बनाया है.
भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर बनाओ कोई रोक नहीं रहा है लेकिन पेटू राम यानी रोजी-रोटी की समस्या का समाधान करें. वाघेला ने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बच्चा बेरोजगार है, उनको नौकरी दो, भ्रष्टाचार के बिना कोई काम नहीं होता है ऐसे लोगों को उनके पद से हटा दो. शिक्षा की फीस इतनी बढ़ गई है कि बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. बीमारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सकता है. भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है. इतना ही नहीं लव जिहाद पर भी वाघेला ने कहा कि हिंदू नेताओं ने ठेका ले रखा है कि उनकी बेटी कहां शादी करेगी? वाघेला दावा करते हुए कहा कि वह ऐसे 100 हिंदू नेताओं को जानते हैं जिनकी बेटियों की शादी मुस्लिम परिवारों में हुई है, उनका कहना है कि उनको मुस्लिम दामाद मंजूर हैं.
2002 में सबक सिखाने के बाद असामाजिक तत्वों ने छोड़ दी हिंसा: अमित शाह
Advertisement