गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. अमरेली के कांग्रेस प्रत्याशी परेश धानानी अपनी साइकिल पर सिलेंडर की बोटल रखकर वोट डालने पहुंचे. गैस की बोटल और पेट्रोल के दाम बढ़ने को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए आज मैंने मतदान किया है.
Advertisement
Advertisement
अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धानानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले, परेश धानानी ने वोट डालने के बाद कहा कि बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है. सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी, महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने आज मतदान किया है और मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात भी वोट करेगा तथा सत्ता परिवर्तन होगा. कांग्रेस आएगी और फिर से खुशहाली छाएगी.
अमरेली
इस सीट को परेश धनानी का गढ़ माना जाता है. इससे पहले वह दिलीप संघानी, परषोत्तम रूपाला और बावकु उंधाड जैसे दिग्गज नेताओं को हरा चुके हैं लेकिन इस बार उनके लिए स्थिति आसान नहीं है. भाजपा के जिलाध्यक्ष व युवा प्रत्याशी कौशिक वेकरिया की स्वच्छ छवि के खिलाफ धनानी की टेंशन बढ़ गई है. इस सीट पर कुछ भी नया होने के संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
मौजूदा विधायक का रिपोर्ट कार्ड
कुल तीन बार और लगातार दो बार इस सीट से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के परेश धनानी ने 27 साल की उम्र में पहला चुनाव जीता था. वह ज्वाइंट किलर यानी एक विशाल शिकारी का अपना दबदबा कायम रखा है. दिलीप संघानी, परशोत्तम रूपाला और बावकुभाई उंधाड जैसे दिग्गजों को भारी अंतर से हराया है. स्थानीय स्तर पर उनका जनसंपर्क बहुत प्रभावशाली है. उन्हें जातिगत समीकरण बनाने में भी महारत हासिल है. इस बार बीजेपी हर बात का ध्यान रखते हुए उम्मीदवार का चयन नहीं करेगी तो परेश धनानी के रथ को रोकना मुश्किल होगा.
गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग शुरू; पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी ने किया मतदान
Advertisement