गोधरा: गोधरा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की जनसभा में विवाद खड़ा हो गया. जनसभा के दौरान AIMIM और कांग्रेस समर्थकों के बीच हाथापाई होने की जानकारी सामने आ रही है. विवाद बढ़ने पर इमरान प्रतापगढ़ी सभा से रवाना हो गए थे. इस बीच एआईएमआईएम और कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट भी हो गई.
Advertisement
Advertisement
इमरान प्रतापगढ़ी गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गोधरा पहुंचे थे. गोधरा की इस सीट पर मुस्लिम वोटरों की तादाद काफी है. मुख्य मुकाबला एआईएमआईएम और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. इमरान प्रतापगढ़ी को सुनने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए प्रतापगढ़ी ने जैसे ही एआईएमआईएम पर टिप्पणी की लोग भड़क उठे और विवाद खड़ा हो गया.
हालात यहां तक बिगड़ गए कि AIMIM समर्थकों ने इमरान को घेर लिया था. उसके बाद कांग्रेस और AIMIM समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई. हालांकि, कांग्रेस समर्थकों और स्थानीय नेताओं ने इमरान प्रतापगढ़ी को जनसभा से सुरक्षित बाहर निकाल दिया.
इमरान प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र से सांसद हैं
इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस के बड़े मुस्लिम चेहरे के रूप में उभरे हैं. इमरान उर्दू और हिंदी भाषा के कवि और शायर हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. उसके बाद कांग्रेस ने उन्हें इसी साल जुलाई में महाराष्ट्र से उनको राज्यसभा में भेजा है.
Advertisement