गोंडल: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में सबसे संवेदनशील मानी जाने वाली गोंडल विधानसभा सीट पर उथल-पुथल मची हुई है. रिबड़ा में अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने आरोप लगाया है कि पीठासीन अधिकारी जयराज सिंह के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
रिबड़ा में अनिरुद्ध सिंह का पुलिस से झगड़ा हो गया था और उन्होंने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी जयराज सिंह के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है. रिबड़ा में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से मतदान करने का कोई प्रावधान नहीं है. इतना ही नहीं गोंडल में मतदान केंद्र के अंदर ही जयराज सिंह इंटरव्यू दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रिबड़ा में मीडिया को मतदान केंद्र से दूर रखा जा रहा है.
अनिरुद्ध सिंह ने कांग्रेस को समर्थन देने का किया ऐलान
गोंडल विधानसभा सीट पर अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. गोंडल विधानसभा सीट से बीजेपी ने गीताबा जडेजा को तो कांग्रेस ने यतीश देसाई को टिकट दिया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी की ओर से निमिषा खुंट चुनाव लड़ रही हैं.
दरअसल रिबाड़ा और गोंडल गुट के बीच टिकट को लेकर विवाद चल रहा था. अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने गोंडल सीट से अपने बेटे के लिए भाजपा का टिकट मांगा था, जबकि जयराज सिंह ने गीताबा और बेटे के लिए टिकट मांगा था. भाजपा प्रदेश आलाकमान ने गीता को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है उसी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. कुछ समय पहले जयराज सिंह ने एक गांव में बैठक की और अनिरुद्ध सिंह-सहदेव सिंह को खुली धमकी दी थी. अनिरुद्ध सिंह ने कहा, मैं अपने सम्मान के लिए जयराज का विरोध करूंगा.
खोडलधाम किसी पार्टी के साथ नहीं, नरेश पटेल बोले- लोगों में मायूसी है
Advertisement