गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने बड़ा दावा किया है. इसुदान गढ़वी ने कहा कि हम पहले चरण की 89 सीटों में से 51 सीटें जीत रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
इसुदान गढ़वी ने कहा, मैं हर बूथ पर जा रहा हूं और मतदाताओं का उत्साह दिख रहा है लेकिन ईवीएम बहुत धीमी गति से चल रही है, कुछ बूथों पर बुजुर्गों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, सिस्टम को इस पहलू पर ध्यान देना चाहिए. इसुदान ने कहा कि आंतरिक सर्वे के मुताबिक हम 89 में से 51 सीटें जीत रहे हैं. गोपालभाई ने भी धीमी वोटिंग की भी शिकायत की है.
गौरतलब है कि कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के मतादात उम्मीदवार की किस्मत का फैसला कर रहे हैं. इन सभी दिग्गजों के भाग्य का फैसला 8 तारीख को होगा. इस बीच सभी प्रत्याशी जीत की उम्मीद जता रहे हैं. इस बीच आप के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने आरोप लगाया है कि गुजरात की बहुचर्चित जिला द्वारका सीट पर सामान्य से धीमी गति से मतदान हो रहा है. साथ ही उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 51 सीटों पर जीत की उम्मीद जताई है.
नर्मदा के सामोट गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, खेती की जमीन उनके नाम करने की मांग
Advertisement