गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 63.18 फीसदी मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो चुका है. पहले चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है. गुजरात कांग्रेस ने दावा किया है कि पहले चरण में हुए 89 में से 65 से ज्यादा सीटें हमारे खाते में आने वाली है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी.
Advertisement
Advertisement
पहले चरण का चुनाव खत्म होने और दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों के बीच आज गुजरात कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस नेता और पोरबंदर के उम्मीदवार अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि 89 सीटों में से कांग्रेस 65 से ज्यादा सीटें जीतेगी. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने असली मुद्दों के आधार पर वोट दिया है न कि भाजपा के फर्जी मुद्दों के आधार पर.
इन सीटों पर कांग्रेस जीत के प्रति आश्वस्त है
अबडासा, मांडवी, रापर, दासडा, लिंबडी, चोटिला, ध्रांगध्रा, मोरबी, टंकारा, वांकानेर, राजकोट पूर्व, राजकोट ग्रामीण, जसदन, गोंडल, धोराजी, कालावाड़, जामजोधपुर, खंभालिया, द्वारका, पोरबंदर, मानावदर, जूनागढ़, विसावदर, केशोद, मांगरोल, सोमनाथ, तालाला, कोडीनार, ऊना, धारी, अमरेली, लाठी, सावरकुंडला, राजुला, महुवा, देडियापाडा, जम्बूसर, वागरा, अंकलेश्वर, ओलपाड, मांडवी, कामरेज, सूरत पूर्व, लिंबायत, महुवा, व्यारा, निझर, डांग, नवसारी, धरमपुर, पारडी, कपराड़ा जैसी सीटे शामिल है.
कांग्रेस ने 125 सीटें जीतने का कर चुकी है दावा
गुजरात कांग्रेस चुनाव से पहले ही राज्य में 125 सीटें जीतने का दावा कर चुकी है. कांग्रेस ने अपने कैंपेन में और सोशल मीडिया कैंपेन में भी ये सूत्र वायरल कर दिया था कि कांग्रेस 125 सीटें लेकर आ रही है.
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को है
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, खेड़ा, आणंद, वडोदरा, महिसागर, पंचमहल, छोटा उदयपुर और दाहोद जिलों में मतदान होगा. चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ घोषित किया जाएगा.
कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को बीजेपी ने सौंपी नई जिम्मेदारी, जयवीर शेरगिल को प्रवक्ता बनाया
Advertisement