दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होगा और इसका समापन 29 दिसंबर को होगा. शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हुई. बैठक में कई विपक्षी दल के नेताओं ने हिस्सा लिया. सरकार ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से सत्र को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग की अपील की. बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दावा किया कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं.
Advertisement
Advertisement
संसद का शीतकालीन सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, विपक्ष की ओर से कुछ सुझाव आए हैं. स्पीकर और चेयरमैन की अनुमति के बाद चर्चा होगी. हमने इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए 47 पार्टियों को आमंत्रित किया था जिसमें से 31 पार्टियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया.
सर्वदलिय बैठक और संसद के शीत सत्र से पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से कहा कि हमने सरकार को कहा है कि जैसे हिंदू, मुस्लिम के त्योहार होते हैं वैसे ईसाई लोगों का भी त्योहार होता है. यह बात ईसाई लोगों के त्योहार के समय ध्यान रखनी जरूरी है. उनकी जनसंख्या कम है लेकिन यह बात हमें सोचनी चाहिए. हम सत्र को छोटा, बंद कर त्योहर मनाने के लिए नहीं कह रहे बल्कि सरकार को इसके बारे में सोचने के लिए कह रहे. सरकार 24-25 विषयों पर चर्चा कराना चाहती है जिसके लिए समय नहीं, क्योंकि यह सत्र 17 दिन का है.
PM मोदी पर चुनाव के दिन रोड शो करने का आरोप, आयोग ने कहा- भीड़ अपने आप इकट्ठी हो गई थी
Advertisement