अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 182 सीटों पर 1621 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. शुरुआती रुझान में बीजेपी 155 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 18, आम आदमी पार्टी 6, अन्य 3 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी हार गए हैं.
Advertisement
Advertisement
वाघोड़िया से निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 182 सीटों पर 1621 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. शुरुआती रुझान में बीजेपी 157 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 16, आम आदमी पार्टी 5, अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा दी है. अहमदाबाद की दरियापुर सीट से गयासुद्दीन शेख हार गए हैं. बीजेपी के कौशिक जैन की जीत हुई है. पोरबंदर सीट से कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया ने जीत दर्ज की है. वाघोडिया से निर्दलीय उम्मीदवार धमेंद्र सिंह ने जीत हासिल की है.
रावपुरा से बालकृष्ण शुक्ल की जीत
दियोदर से बीजेपी के केशाजी चौहान की जीत
नडियाद सीट से बीजेपी के पंकज देसाई जीते
घाटलोडिया सीट से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की जीत
असारवा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दर्शना वाघेला ने जीत दर्ज की है
जमालपुर-खड़िया सीट से कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला जीते हैं
जसदण में बीजेपी प्रत्याशी कुंवरजी बावलिया की जीत
वाघोड़िया से निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
कांग्रेस के गढ़ में भाजपा ने लगाया सेंध
गुजरात में कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि दरियापुर से कांग्रेस उम्मीदवार गयासुद्दीन शेख चुनाव हार गए हैं. भाजपा उम्मीदवार कौशिश जैन की जीत हुई है. 2017 के विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार आप और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों की वजह से भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हुई है.
घाटलोडिया सीट से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हासिल की भारी मार्जिन से जीत
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से जीत गए हैं. भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस के अमी याग्निक को हरा दिया है. वोटों की गिनती जारी थी उससे पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार अमी याग्निक ने मतदान केंद्र को छोड़ दिया था.
कांग्रेस का खुला खाता
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता खुल गया है. पहली जीत जमालपुर खाड़िया के उम्मीदवार इमरान खेड़ावाला को मिली है.
मौजूदा विधायक का रिपोर्ट कार्ड
कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला छीपा समुदाय से आते हैं और लोकप्रिय नेता माने जाते हैं. लगातार सक्रिय रहने वाले और मजबूत जनसंपर्क बनाए रखने वाले विधायक के रूप में उनकी छवि रही है. कोरोना काल में खेड़ावाला का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है. हालांकि, शाहनवाज शेख के दावेदारी और कांग्रेस कार्यालय में उनके समर्थकों द्वारा की गई तोड़-फोड़ के चलते कांग्रेस की आपसी गुटबाजी उनके लिए नुकसान पहुंचा सकती है.
प्रतियोगी कौन?
इस सीट से बीजेपी ने तीन बार के विधायक भूषण भट्ट को मैदान में उतारा है. स्थानीय संगठन के भीतर इस बात को लेकर असहमति है कि विवादास्पद व्यवहार वाले भूषण भट्ट हिंदू मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने में सक्षम होंगे या नहीं. 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी की आपसी गुटबाजी और कमजोर उम्मीदवार के खिलाफ निर्दीलय मैदान में उतरे साबिर काबलीवाला को 30 हजार ज्यादा वोट मिले थे. इससे भाजपा को फायदा हुआ था और भूषण भट्ट को कामयाबी मिली थी. इस बार भी वे इसे दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं.
गुजरात में पहली जीत भाजपा को असारवा से मिली है,
अहमदाबाद जिले की असरवा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. यहां पर भाजपा उम्मीदवार लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं. असरवा विधानसभा से भाजपा ने प्रदीप परमार का टिकट काटकर दर्शना एम वाघेला को टिकट दिया था. कांग्रेस ने विपुल परमार को बीजेपी के खिलाफ उतारा था,
सौराष्ट्र में कांग्रेस का सूपड़ासाफ
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने फिर से जैकपॉट मारा है. शुरूआती रुझान में भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रही है. रुझानों में बीजेपी 150 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लगा है. मतगणना केंद्रों पर भाजपा के पटाखे फटने से कांग्रेस प्रत्याशी गायब हो रहे हैं. कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने पहले ही हार मान ली है. धोराजी से कांग्रेस प्रत्याशी ललित वसोया ने मीडिया के सामने हार स्वीकार कर ली है.
ललित वसोया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है. अगर आप और मेरे वोटों की गिनती करते हैं तो हमें बीजेपी से ज्यादा वोट मिलते हैं. वर्तमान परिणामों के अनुसार, मैं आम आदमी पार्टी के कारण धोराजी सीट से हार रहा हूं. आम आदमी पार्टी कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है, जिससे कांग्रेस को न केवल धोराज और उपलेटा में, बल्कि पूरे सौराष्ट्र में हार का सामना करना पड़ रहा है.
भुज में AIMIM के शकील समा आगे
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 182 सीटों पर 1621 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म हो चुकी है. ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शुरूआती रुझान में बीजेपी 150, कांग्रेस 20, आम आदमी पार्टी 8 और 4 सीटों पर आगे चल रही है.
भुज: इस सीट से चुनी गईं डॉ. नीमाबेन विधानसभा की अध्यक्ष थीं और इस बार उन्हें आयु सीमा के नाम पर टिकट नहीं दिया गया था. गांधीधाम में रहने के कारण डॉ. नीमाबेन को यहां आयातक माना जाता था लेकिन उनके स्थानीय प्रभाव को कोई नकार नहीं सकता है. इस चुनाव में उनकी निष्क्रियता कई सवाल खड़े कर रहे हैं. यहां भाजपा के केशवलाल पटेल और आप प्रत्याशी राजेश पांडोरिया कड़वा पाटीदार हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अर्जन भूडिया लेउवा पटेल हैं. इसके अलावा एआईएमआईएम ने शकील समा को मैदान में उतारा था. संख्यात्मक रूप से, 24 गांवों में लेउवा पटेल समुदाय का वर्चस्व है. यहां कांग्रेस का जोर देखा जा सकता है. बन्नी इलाके के मुसलमानों को आमतौर पर बीजेपी समर्थक माना जाता है लेकिन इस बार बीजेपी विरोधी लहर है. इस सीट पर बीजेपी के हारने की स्थानीय चर्चा पूरी तरह निराधार नहीं है.
उत्तर गुजरात में कड़ी, उंझा, विसनगर, विजापुर में बीजेपी आगे चल रही है, बेचारजी, खेरालू में कांग्रेस आगे चल रही है. बनासकांठा के धनेरा में मावजी देसाई आगे चल रहे हैं. कटारगाम से गोपाल इटालिया आगे चल रहे हैं.
सीएम भूपेंद्र पटेल भारी मार्जिन से आगे
गुजरात विधानसभा की अहमदाबाद जिले की 21 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अहमदाबाद जिले की 21 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है. अहमदाबाद जिले में कुल मतदाता 5993046 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 3117271 तथा महिला मतदाता 2875564 हैं. अहमदाबाद जिले में 59.05 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं शुरुआती रुझान में घाटलोडिया सीट से सीएम भूपेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं. दरियापुर सीट से कांग्रेस के गयासुद्दीन शेख पीछे चल रहे हैं. नरोडा सीट से भाजपा की उम्मीदवार डॉ. पायल कुकरानी आगे चल रही है. जबकि वटवा सीट पर बीजेपी के बाबूसिंह जादव आगे चल रहे हैं. साबरमती सीट से बीजेपी उम्मीदवार हर्षद पटेल आगे चल रहे हैं. जबकि एलिसब्रिज सीट से बीजेपी के अमित शाह आगे चल रहे हैं. बापूनगर से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश कुशवाहा 825 वोट से आगे चल रहे हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 182 सीटों पर 1621 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म होने के बाद ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में बीजेपी 105 सीटों पर, कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आप के 12 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं,
लिमखेड़ा और जामखंभालिया से आम आदमी पार्टी आगे चल रही है
साणंद में कांग्रेस के रमेश पटेल 1300 मतों से आगे, जूनागढ़ की मांगरोल सीट से भाजपा के भगवानजी आगे.
वहीं अहमदाबाद के मणिनगर से अमूल भट्ट आगे भावनगर से शिक्षा मंत्री जीतू वघानी आगे चल रहे हैं.
दानीलिमड़ा जिसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है वहां से शैलेश परमार पीछे चल रहे हैं.
राजकोट शहर की चारों सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.
बीजेपी गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में सत्ता में है लेकिन क्या सत्ता परिवर्तन होगा या पुनरावृत्ति होगी? आज फैसला होगा.
शुरूआती रुझान में वीरमगाम से भाजपा प्रत्याशी हार्दिक पटेल कांग्रेस उम्मीदवार से काफी पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा गांधीगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर कांग्रेस उम्मीदवार हिमांशू पटेल से काफी पीछे चल रहे हैं.
इसुदन गढ़वी, गोपाल इटालिया, परेश धनानी, महेंद्र सिंह वाघेला, रिवाबा जडेजा आगे चल रही हैं.
पहले चरण में 63 फीसदी वोटिंग हुई थी
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 63.31 फीसदी मतदान हुआ था. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान किया गया था. पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस, आप को मिलाकर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में थे.
दूसरे चरण में 64 फीसदी से ज्यादा मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में कुल 64.39 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. बनासकांठा में सबसे अधिक 71.40% मतदान हुआ जबकि अहमदाबाद में सबसे कम 58.32% मतदान हुआ है. चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
क्या था 2017 के चुनाव का नतीजा?
2017 में 93 में से 51 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की, जिसमें से एक निर्दलीय जिग्नेश मेवाणी अब कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
MCD चुनाव में जीत के बाद पंजाब के सीएम ने कहा- गुजरात चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे
Advertisement