अहमदाबाद: गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, गोपाल इटालिया और अल्पेश कथीरिया जैसे दिग्गज हार गए हैं. लेकिन कुछ जगहों से आप के उम्मीदवार को जीत भी मिली है. धवल सिंह झाला बायड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की है. इसके अलावा अल्पेश ठाकोर गांधीनगर दक्षिण सीट से जीत हासिल की है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट से भूपेंद्र पटेल की ऐतिहासिक जीत
मोरबी से बीजेपी प्रत्याशी कांति अमृत्य की जीत
लाठी से बीजेपी के जनक तडाविया जीते, कांग्रेस के वीरजी ठुम्मर हारे
दसडा सीट से कांग्रेस के नौशाद सोलंकी हारे, बीजेपी के पीके परमार जीते
गुजरात ने देशद्रोही तत्वों को नकार दिया – भूपेंद्र पटेल
गुजरात की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. इस दौरान पीएम मोदी मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड में होगा. भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है.
बीजापुर से कांग्रेस के सीजे चावड़ा जीते
विसनगर से ऋषिकेश पटेल जीते
बहुचराजी से सुखाजी ठाकोर जीते
मेहसाणा से मुकेश पटेल जीते
मांडवी से अनिरुद्ध दवे जीते
विसावदर और जाम जोधपुर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते
खेड़ब्रह्मा सीट से कांग्रेस के तुषार चौधरी जीते
जामनगर और जूनागढ़ में आप को 1-1 सीट मिली
वीरमगाम सीट से हार्दिक पटेल की जीत
Election Results 2022 Live: गुजरात में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी की हार
Advertisement