दो राज्यों और छह विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी का जादू खत्म हो रहा है. अधीर रंजन ने कहा कि चीनी सेना ने लद्दाख में घुसपैठ की और रहने की सुविधा के साथ 200 से अधिक शेल्टर बनाए. अब हमारी सेना को इस इलाकों में पेट्रोलिंग करने की इजाजत नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो सियाचिन ग्लेशियर में हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं. यह जरूरी है कि सरकार जी-20 का जिक्र करने के बजाय भारत-चीन मुद्दे पर संसद में चर्चा करे.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि मोदी जी को इस चुनाव से सबक लेना चाहिए, मोदी जी का जादू खत्म होता जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने तीन चुनाव लड़े और एक में जीत हासिल की है. वह गुजरात में घर-घर गए, इतने प्रगतिशील होने के बावजूद वे घर-घर चुनाव प्रचार करने क्यों गए? सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना पड़ा. अब धीरे-धीरे मोदीजी का जादू खत्म होता दिख रहा है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि अग्निवीर को ऐसा दिखाया गया तो अब हिमाचल में क्या हुआ? 2024 में राहुलजी से टकराव होगा. मोदी जी चाहते हैं कि वे भारत का गुरु बन जाए और बाकी सब उनके शिष्य बनकर रहें, उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी राहुल गांधी से डरते हैं. क्योंकि अगर कोई सिर उठाकर बोलता है तो वो हमारे नेता राहुल गांधी हैं.
गुजरात में जीत से बीजेपी को होगा बड़ा फायदा, राज्यसभा में बनेगा नया रिकॉर्ड
Advertisement