गुजरात विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड 156 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा ने नई सरकार का नया मुख्यमंत्री तय करने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात बीजेपी 10 दिसंबर को गांधीनगर में कमलम पार्टी कार्यालय में अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक करेगी. जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक हिस्सा लेंगे.
Advertisement
Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. यह सभी कल गुजरात आएंगे और नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में हिस्सा लेंगे.
गौरतलब है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने ऐलान किया था कि बीजेपी भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है. इसलिए भूपेंद्र पटेल को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिल सकती है जगह
मिल रही जानकारी के मुताबिक कई पुराने मंत्रियों को नई सरकार के मंत्रिमंडल में दोहराया जाएगा. इसके अलावा कई नए चेहरों को भी जगह देने की चर्चा चल रही है. नई कैबिनेट में ब्राह्मण, ओबीसी और आदिवासी चेहरों को ज्यादा जगह मिलने की संभावना है.
प्रद्युम्नसिंह जडेजा या वीरेंद्रसिंह जडेजा दोनों क्षत्रिय नेता हैं और क्षत्रिय समुदाय पर उनकी अच्छी पकड़ है साथ ही दोनों वरिष्ठ विधायक हैं. इसलिए इनमें से किसी एक को मंत्री पद मिलने की संभावना है. इसके अलावा बनासकांठा जिले से चौधरी समाज का नेतृत्व करने वाले शंकर चौधरी को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है क्योंकि वह पूर्व में मंत्री रह चुके हैं और अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से संकेत दिया था कि शंकर चौधरी को नई सरकार में बड़ा स्थान दिया जाएगा.
गांधीनगर: नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू, इन दिग्गजों को भेजा गया निमंत्रण
Advertisement