शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने की तैयारी में है. शुक्रवार को हुई विधानमंडल की बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस आलाकमान किसी नाम पर फैसला करेगा. पहाड़ी राज्य का कमान संभालने के लिए तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं. इस दौड़ में हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीएल नेता मुकेश अग्निहोत्री और राजिंदर राणा का नाम शामिल है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री चुनना आसान नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह हिमाचल में चुनावी जंग की अगुआई की थी बावजूद इसके अब वह दौड़ से बाहर हो गई हैं. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की और दबाव बनाने की कोशिश करते नजर आए. कांग्रेस के शिमला कार्यालय के बाहर प्रतिभा सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में जमा हो गए और उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने लगे.
कांग्रेस हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी 40 विधायकों ने CLP बैठक में सर्वसम्मति से आलाकमान को मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया है. प्रेक्षक अपनी रिपोर्ट कल-परसों तक आलाकमान को देंगे. मीडिया में जो चल रहा है वह सब निराधार है. कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और सब सही चल रहा है. कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी है.
इससे पहले शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के निर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री चुनने का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया है और दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. एआईसीसी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने फैसले की घोषणा की थी.
तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ की एंट्री, भारी बारिश से कई इलाकों में बिजली गुल
Advertisement