गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को राज्य में नई सरकार बनाने के लिए अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया था. राज्य में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. सोमवार को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें एक बार फिर इस पद के लिए नामित किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शाम चार बजे भूपेंद्र पटेल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण के साथ ही गुजरात कैबिनेट के गठन पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही केंद्रीय नेतृत्व गुजरात कैबिनेट को भी हरी झंडी देगा.
मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिल सकती है जगह
मिल रही जानकारी के मुताबिक कई पुराने मंत्रियों को नई सरकार के मंत्रिमंडल में दोहराया जाएगा. इसके अलावा कई नए चेहरों को भी जगह देने की चर्चा चल रही है. नई कैबिनेट में ब्राह्मण, ओबीसी और आदिवासी चेहरों को ज्यादा जगह मिलने की संभावना है.
प्रद्युम्नसिंह जडेजा या वीरेंद्रसिंह जडेजा दोनों क्षत्रिय नेता हैं और क्षत्रिय समुदाय पर उनकी अच्छी पकड़ है साथ ही दोनों वरिष्ठ विधायक हैं. इसलिए इनमें से किसी एक को मंत्री पद मिलने की संभावना है. इसके अलावा बनासकांठा जिले से चौधरी समाज का नेतृत्व करने वाले शंकर चौधरी को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है क्योंकि वह पूर्व में मंत्री रह चुके हैं और अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से संकेत दिया था कि शंकर चौधरी को नई सरकार में बड़ा स्थान दिया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन? रेस में शामिल इन 3 नामों पर की जा रही चर्चा
Advertisement