गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी एक बार फिर गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस राजतिलक के दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. शपथ से पहले सभी विधायकों के साथ भोजन का आयोजन किया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक आज 20 से ज्यादा मंत्री शपथ लेंगे, जिसमें हर्ष संघवी, ऋषिकेश पटेल, कनू देसाई, बलवंतसिंह राजपूत, बचू खाबड़, भीखूसिंह परमार, भानुबेन बाबरिया समेत नेताओं के नाम तय माना जा रहा है. आज शाम 5 बजे नई कैबिनेट की पहली बैठक होगी.
Advertisement
Advertisement
अब तक जिन नेताओं के नाम तय हो चुके हैं, उन्हें देखकर लगता है कि शायद आधे मंत्रियों को दोहराया जा सकता है. इसके अलावा कुछ पुराने चेहरों को छोड़कर नए चेहरों को जगह मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात में अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में कैबिनेट पर चर्चा के बाद जीते हुए विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन कर जानकारी दे दी गई है. भूपेंद्र पटेल सरकार में 20 से ज्यादा विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. हर्ष संघवी, ऋषिकेश पटेल, कनू देसाई को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आ गया है.
विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 3 नाम
विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर तीन नामों पर चर्चा हो रही है. गुजरात विधानसभा के नए अध्यक्ष के तौर पर फिलहाल शंकर चौधरी, रमन वोरा और गणपत वसावा के नामों की चर्चा चल रही है.
इसके अलावा देवगढ़ बारिया के विजयी प्रत्याशी बचू खाबड़ को मंत्री पद की शपथ के लिए फोन कर जानकारी दे दी गई है. देर रात मंत्री पद की शपथ लेने के लिए जब बचू खाबड़ का फोन आया तो उन्होंने कहा कि उन्हें जो विभाग मिलेगा उसमें विकास कार्य कराएंगे. वहीं दूसरी ओर वडोदरा शहर बीजेपी अध्यक्ष को गांधीनगर तलब किया गया था. देर रात गांधीनगर पहुंचे विजय शाह से चर्चा की गई कि किसे कैबिनेट में जगह दी जाए.
भूपेंद्र पटेल आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिए कौन-कौन बन सकता है मंत्री
Advertisement