गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. साथ ही 16 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ भी ली. उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें मंत्रियों को उनके खाते आवंटित कर दिए गए है.
Advertisement
Advertisement
भूपेंद्र पटेल सरकार 2.0 में कैबिनेट खाते का आवंटन
कुबेर डिंडोर को शिक्षा एवं जनजाति विभाग तथा भीखू सिंह परमार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग दिया गया है. इसके अलावा बलवंत सिंह राजपूत को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
किस मंत्री को कौन सा विभाग सौंपा गया
हर्ष संघवी- गृह राज्य मंत्री
कनु देसाई- वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल
ऋषिकेश पटेल- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा
कुबेर डिंडोर- शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग
भीखू सिंह परमार- खाद्य आपूर्ति विभाग
बलवंत सिंह राजपूत- उद्योग विभाग
राघवजी पटेल- कृषि, मत्स्य पालन और ग्रामीण विकास
परसोत्तम सोलंकी- मत्स्य एवं पशुपालन
कुंवरजी बावलिया- जल सम्पदा
मुलु बेरा- पर्यटन, वन और पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इंजीनियर से गुजरात का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने तक का जानिए भूपेंद्र पटेल का सफर
Advertisement