लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पांच बार के पूर्व विधायक अंसारी उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं. उनको उत्तर प्रदेश की एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि पांच बार विधायक रह चुके अंसारी उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं. ईडी ने पिछले साल इस मामले में 59 वर्षीय नेता से पूछताछ की थी.
Advertisement
Advertisement
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया है. एजेंसी द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट के आधार पर उनको प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया.
इससे पहले बेटे को किया था गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले नवंबर में उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी को प्रयागराज स्थित उनके कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार आतिफ रजा को भी गिरफ्तार किया गया था.
मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर से सामने आया है. इसके अलावा, अंसारी की पत्नी, आतिफ रजा और अन्य सहित दो रिश्तेदारों द्वारा चलाई जा रही विकास कंस्ट्रक्शन नामक एक कंपनी के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मुख्तार अंसारी जमीन हड़पने, हत्या और जबरन वसूली सहित कम से कम 49 आपराधिक मामलों में ईडी की जांच के दायरे में हैं. वह उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा है.
चीनी सीमा पर फाइटर जेट, भारत अगले 48 घंटे में बड़ा सैन्य अभ्यास करेगा
Advertisement