भारत चीन सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि चीन को लेकर मोदी सरकार चीजों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता, हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है. जिसके बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौदान में उतर गए हैं. चौधरी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने देश की आजादी की लड़ाई में एक बूंद खून नहीं निकाला वे आज राष्ट्र भक्त बन गए हैं.
Advertisement
Advertisement
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विपक्ष की तरफ से अगर सरकार को किसी विषय पर सचेत किया जाता है, तो क्या ये गुनाह है? अगर भारत और चीन के बीच सबकुछ ठीक है तो फिर यथास्थिति बहाल करने की क्या जरूरत है? डेमचोक और देपसांग में हमारी सेना जहां गश्ती लगाती थी, वहां अब गश्त नहीं कर पाते.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग कांग्रेस और राहुल गांधी को फौज की खिलाफत करने वाला बनाना चाहते हैं लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे. जिसने देश की आजादी की लड़ाई में एक बूंद खून नहीं निकाला वे आज राष्ट्र भक्त बन गए हैं. उस परिवार ने देश की रक्षा कि 2 प्रधानमंत्रियों की शहादत दी है.
राहुल गांधी के इस बयान पर मचा हंगामा
कल राजस्थान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि चीन पर सरकार चीजों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है. सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती है. चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. हमारे विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए.
राहुल गांधी के बयान पर BJP नेताओं का पलटवार, कहा- कैसे कोई सेना से इतनी नफरत कर सकता है?
Advertisement