नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महापुरुषों और राजनेताओं की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वह सबसे पहले राजीव गांधी की समाधि स्थल वीरभूमि पहुंचने थे. यहां उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पहुंचकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद राहुल गांधी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी इसके बाद जवाहरलाल नेहरू की समाधि और फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर गए. राहुल गांधी ने यहां अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि दी.
भारत जोड़ो यात्रा 2 जनवरी तक बंद रहेगी
भारत जोड़ो यात्रा 2 जनवरी तक बंद रहेगी. तीन जनवरी से यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और तीन जिलों को कवर करेगी. यात्रा उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर से प्रवेश करेगी. यह दूसरे चरण में चार जनवरी को बागपत, पांच जनवरी को शामली और छह जनवरी को कैरा से होते हुए हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश करेगी. वहां भारत जोड़ो यात्रा पंजाब और फिर जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. भारत जोड़ो यात्रा अब तक 10 राज्यों को कवर कर चुकी है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं.
मध्य प्रदेश: महिला दोस्त के साथ पंकज त्रिपाठी ने की मारपीट, घर पर चला मामा का बुलडोजर
Advertisement