गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत बिगड़ गई है. हीराबा को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
Advertisement
हीराबा 100 साल की हैं, फिर भी बिना किसी सहारे वह चलती हैं. हीराबा ने सादगी से अपना जीवन बिताया है. पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर माता हीराबा का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं और मां से बातचीत कर उनके साथ कुछ वक्त गुजारते हैं. इस साल जून में जब हीराबा ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया तो पीएम मोदी ने उनके पैर धोए और आशीर्वाद लिया था.
गुजरात विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले भी पीएम मोदी ने हीराबा से मुलाकात की थी. वह अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरे और अपनी मां हीराबा से मिलने के लिए सीधे गांधीनगर गए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने माता हीराबा के साथ 45 मिनट बिताए थे.
100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने लिखा था ब्लॉग
पीएम मोदी ने अपनी मां के बारे में एक ब्लॉग भी लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, मां यह सिर्फ एक शब्द नहीं है, बल्कि जीवन की आत्मा है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास और भी बहुत कुछ है. मेरी मां हीरा आज 18 जून को अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं. उनके जन्म का शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है. मैं अपनी खुशी और सौभाग्य व्यक्त करता हूं.
क्या आपको ठंड नहीं लगती? राहुल गांधी ने कहा कि टी-शर्ट से ही काम चलेगा
Advertisement