मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख एक साल बाद जेल से बाहर आ गए हैं. अनिल देशमुख ने जेल से बाहर आने वाले समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोर्ट ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में जमानत आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को जेल से रिहा कर दिया गया है. एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि हम लोग खुश हैं, न्याय हुआ है. जेल से रिहाई के दौरान एनसीपी के कार्यकर्ता मुंबई की आर्थर रोड जेल के बाहर पहुंचे और उनका स्वागत किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे भी लगाए.
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रिहाई के बाद कथित 100 करोड़ रुपए भ्रष्टाचार मामले को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं. परमबीर सिंह ने शपत पत्र में लिखकर दिया कि उन्होंने मुझ पर सुनी सुनाई बातों पर आरोप लगाया था जिसका उनके पास कोई सबूत नहीं. ऐसा परमबीर सिंह ने कोर्ट में लिखकर दिया था.
गौरतलब है कि एनसीपी नेता को प्रवर्तन निदेशालय ने 2 नवंबर, 2021 को सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया था. सीबीआई का मामला मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर आधारित है. सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख, जब गृह मंत्री थे तो उन्होंने उगाही करने को कहा था.
मां से मुलाकात के बाद PM मोदी दिल्ली रवाना, हीराबा की तबीयत में सुधार
Advertisement