अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की हालत स्थिर है. सूत्रों ने बताया कि हीराबा को दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. इससे पहले बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अस्पताल में पीएम मोदी की मां के स्वास्थ्य की चर्चा की थी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित नेताओं ने हीराबा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी.
Advertisement
Advertisement
यूएन मेहता हॉस्पिटल ने कहा- हीराबा की हालत स्थिर
पीएम मोदी की मां हीराबा की उम्र 100 साल से ज्यादा होने की वजह से उनकी सेहत को लेकर कुछ सावधानियां बरतनी होंगी. उनकी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. अस्पताल की ओर से अभी तक सिर्फ भर्ती होने की खबर दी गई है और कहा जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है.
हीराबा 100 साल की हो गईं
पीएम मोदी की मां हीराबा मोदी ने इसी साल जून में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया था. पीएम मोदी ने उसके बाद एक इमोशनल ब्लॉग भी लिखा था. हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने से पहले पीएम मोदी ने 4 दिसंबर को माता हीराबा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया था.
100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने लिखा था ब्लॉग
पीएम मोदी ने अपनी मां के बारे में एक ब्लॉग भी लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, मां यह सिर्फ एक शब्द नहीं है, बल्कि जीवन की आत्मा है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास और भी बहुत कुछ है. मेरी मां हीरा आज 18 जून को अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं. उनके जन्म का शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है. मैं अपनी खुशी और सौभाग्य व्यक्त करता हूं.
प्रज्ञा ठाकुर का बयान नफरती भाषण का उदाहरण, जयराम रमेश बोले- सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा
Advertisement