भोपाल: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक 10 साल के मुस्लिम बच्चे के साथ मारपीट कर उससे जबरदस्ती जय श्रीराम का नारा लगवाने का मामला सामने आया है. मिल रही जानकारी के अनुसार सोसायटी में रहने वाला एक शख्स बच्चे से जय श्रीराम का जाप करने को कहा और जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने बच्चे के परिजनों की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Advertisement
Advertisement
क्या है पूरी घटना?
यह घटना खंडवा के पंधा थाना क्षेत्र की है. परिजनों ने बताया कि बच्चा कक्षा पांच का छात्र है और घर से ट्यूशन के लिए निकला था. तभी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बच्चे को रोका और जय श्रीराम बोलने को कहा, बच्चे ने मना किया तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी. बच्चा डर गया और उसने जय श्रीराम का नारा लगाया जिसके बाद उसे जाने दिया.
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला- बच्चे का पिता
बच्चे के पिता ने कहा कि उनका बेटा इस घटना से डरा हुआ है. उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. बच्चे के पिता ने कहा कि आरोपी बच्चे को पहले से जानता था.
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया
पुलिस ने बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना की जांच के बाद कार्रवाई की का आश्वासन दिया है.
चुनाव से पहले एक्शन मोड में बीजेपी, अमित शाह ने कर्नाटक में कांग्रेस-JDS पर साधा निशाना
Advertisement