पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित राजिंदर पार्क में जिंदा बम मिला है. बम की सूचना के बाद चारों ओर दहशत फैल गई. मौके पर चंडीगढ़ पुलिस, बॉम्ब स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया है. भारतीय सेना को भी मामले की सूचना दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे इलाके को सील कर मामले की जांच कर रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार सेना की बम निरोधक टीम भी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई है.
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़ पुलिस सिविल डिफेंस के नोडल अधिकारी कुलदीप कोहली ने कहा कि कंसल और नया गांव टी-पॉइंट के बीच आम के बगीचे में बम मिला है. सेना के बम दस्ते को इसकी सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सेना का बम निरोधक दस्ता यहां पहुंचेगा और बम को निष्क्रिय कर देगा. उसके बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी. यह बम यहां कैसे पहुंचा इसका पता लगाया जाएगा.
Advertisement