गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है. गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और 5 राज्यों की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को एक साथ घोषित किए जाएंगे. लेकिन गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने भाजपा और कांग्रेस दोनों की चिंता बढ़ा दी है.
Advertisement
Advertisement
एग्जिट पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर गुजरात में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है. हालांकि पार्टी सरकार बनाने में कामयाब होती दिख रही है, लेकिन गुजरात चुनाव के अखाड़े में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक, आप भले ही राज्य में बीजेपी को नहीं हरा पाए, लेकिन देखा जा रहा है कि वह कांग्रेस के वोट काटकर विपक्षी पार्टी के तौर पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब हो रही है. यह भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए शुभ संकेत नहीं है.
आम आदमी पार्टी कितना नुकसान पहुंचाएगी?
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को गुजरात में 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अगर पार्टी अपने नाम पर 15 फीसदी वोट देती है तो कांग्रेस का 10 फीसदी और बीजेपी का साढ़े तीन फीसदी वोट आम आदमी पार्टी को जाएगा. एग्जिट पोल के मुताबिक, अगर आप को सिंगल डिजिट में सीटें मिलती है तो इसका मतलब यह होगा कि आम आदमी पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में उतरकर बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हो जाएगी.
कांग्रेस ही एकमात्र विपक्ष नहीं
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिले हैं. कांग्रेस को 33 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 15 फीसदी वोट मिले हैं. अन्य को 3 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं, इस बार उसे 16-30 सीटें मिल सकती हैं. यानी कांग्रेस के वोटरों ने इस बार आम आदमी पार्टी पर भरोसा दिखाया है.
अगर केजरीवाल की पार्टी को गुजरात में 15 फीसदी वोट मिलते हैं तो गुजरात की चुनावी राजनीति में बदलाव देखने को मिलेगा, इस तरह आम आदमी पार्टी के चुनावी अखाड़े में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. 1990 में जब जनता दल चुनावी मैदान में उतरा तो कांग्रेस के वोट शेयर में अंतर आ गया था, जिससे बीजेपी का उदय हुआ था. उसके बाद से लगातार 27 साल से कांग्रेस राज्य की सत्ता में आने की कोशिश कर रही है.
सीमा विवाद: महाराष्ट्र सरकार का फैसला, कर्नाटक के लिए बस सेवा को किया निलंबित
Advertisement