कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन को ऐसी बातों को बर्दाश्त करने का साहस दिखाना चाहिए. प्रियंका ने प्रधानमंत्री को राहुल गांधी से सबक लेने की नसीहत देते हुए कहा कि मेरा भाई राहुल गांधी देश के लिए गाली क्या गोली खाने को भी तैयार है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर मोदी ने शनिवार को निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने अब तक 91 बार विभिन्न रूपों मुझे गाली दे चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी पर कसा तंज
कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कम से कम वे 91 गालियां एक पन्ने पर फिट तो बैठ रही हैं, अगर आप उनकी ओर से मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और उसकी सूची बनाना शुरू कर दें तो हम एक के बाद एक कई किताबें प्रकाशित कर सकते हैं. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि PM के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि गालियों की लिस्ट है.
मैंने पहला ऐसा PM देखा है जो जनता के सामने कहता है कि- मुझे गाली दी जा रही है।
PM के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि गालियों की लिस्ट है।
मोदी जी, मेरे भाई से सीखिए… जो कहता है- गाली क्या, मैं देश के लिए गोली खा लूंगा।
: कर्नाटक के जमखंडी में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/Ou92HL1qiW
— Congress (@INCIndia) April 30, 2023
मेरी दादी, पापा ने देश के लिए गोलियां खाईं- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से मैं देख रही हूं कि यह अजीब है. मैंने कई प्रधानमंत्रियों को देखा है. देश के लिए गोलियां खाने वाली इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी. मैंने पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह को भी देश के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है. हालांकि, मैं पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री देख रही हूं जो लोगों के सामने कहता है कि मुझे गालियां दी जा रही है.
कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हिम्मत रखो मोदी जी, मेरे भाई राहुल गांधी से सीखो. मेरा भाई कहता है कि वह देश के लिए गाली तो क्या गोली खाने को भी तैयार है. मेरे भाई का कहना है कि वह सच के लिए खड़ा रहेगा चाहे उसे गोली मार दी जाए या थप्पड़ मारा दिया जाए, लेकिन वह हमेशा सत्य के लिए खड़ा रहेगा.
आतंक पर कसा नकेल! पाकिस्तान से संचालित 14 मैसेंजर ऐप पर लगा बैन, IB के इनपुट के बाद कार्रवाई
Advertisement