नई दिल्ली: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई है. कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजियाबाद के लोनी में अपने भाई का स्वागत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
Advertisement
Advertisement
प्रियंका गांधी ने लोनी में समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए लेकिन वह सच्चाई से पीछे नहीं हटे. प्रियंका गांधी ने देश के शीर्ष उद्योगपतियों का नाम लेकर राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि अडानी जी और अंबानी जी ने देश के सभी नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और न कभी खरीद पाएंगे. प्रियंका गांधी ने यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में राहुल गांधी को योद्धा बताया और कहा कि राहुल गांधी आज प्रेम की दुकान खोल रहे हैं, मुझे अपने भाई पर गर्व है.
राहुल सच्चाई की ढाल पहनकर चलते हैं, इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ”कोई मुझसे पूछ रहा था कि तुम्हारे भाई को ठंड क्यों नहीं लग रही है. आपको उनकी सुरक्षा का डर नहीं है. मेरा जवाब है कि वह सच की ढाल पहनकर चल रहे हैं, इसीलिए उनको ठंड नहीं लगती है. भगवान उन्हें सुरक्षित रखे, एकता, सद्भावना और प्रेम का संदेश लेकर चलते रहें. हालांकि, राहुल गांधी ने मंच से कोई भाषण नहीं दिया.
राहुल गांधी यूपी में 3 दिन में 130 किमी पैदल चलेंगे
उत्तर प्रदेश में यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में मरघटवाला हनुमानजी के दर्शन किए थे. इस बीच पुजारी ने उन्हें गदा भी दिया था. राहुल गांधी की गदा उठाने की तस्वीर सामने आई है. भारत जोड़ो यात्रा 9 दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार से शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में 3 दिन में करीब 130 किलोमीटर की पदयात्रा करने वाले हैं. यात्रा यूपी के तीन जिलों गाजियाबाद, बागपत और शामली से होकर गुजरेगी इसके तहत 11 विधानसभा सीटें को कवर करने की कोशिश होगी.
वडोदरा के बामन गांव में मकान गिरने से 3 की मौत, फायर ब्रिगेड ने दो लोगों को बचाया
Advertisement