नई दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने के लिए संसद से ईडी कार्यालय की ओर मार्च निकाला, लेकिन विपक्ष के इस मार्च को विजय चौक पर रोक दिया गया है. अडानी मामले को लेकर 18 विपक्षी दल के नेता आज मिलकर रणनीति बनाई और सभी सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र के प्रस्ताव लेकर ईडी कार्यालय तक एक विरोध मार्च निकाला. विपक्ष के इस फैसले के बाद विजय चौक पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले को लेकर कहा कि हम अडानी मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए ईडी जा रहे हैं लेकिन सरकार हमको विजय चौक के पास भी नहीं जाने दे रही. जो लोग अपने पैसे सरकार के विश्वास के साथ बैंक में रखते हैं वही पैसे सरकार एक व्यक्ति को सरकार की संपत्ति खरीदने के लिए दे रही है.
इसके अलावा अडानी मामले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी जी ऐसे लोगों को प्रोत्साहन दे रहे हैं. जिस व्यक्ति ने 1650 करोड़ रुपए से अपना करियर की शुरुआत की और अब उसके पास 13 लाख करोड़ की संपत्ति है. हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी का क्या रिश्ता है?
वहीं पुलिस द्वारा विपक्ष के मार्च को रोके जाने के मामले को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनका (भाजपा) यही प्रयास है कि लोकतंत्र को खत्म करो और नियंत्रित लोकतंत्र, रूस और चीन जैसा आए.
अडानी मामले की JPC जांच की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार जानती है कि अगर उन्होंने हमारी JPC की मांग को मान लिया तो जनता के सामने उनकी धज्जियां उड़ जाएगी. भाजपा के सभी भ्रष्टाचार आम लोगों के सामने साबित हो जाएंगे.
गुजराती थिएटर-टीवी सीरियल अभिनेता समीर खाखर का निधन, ‘खोपड़ी’ रोल से मिली थी शोहरत
Advertisement