दिल्ली: एक सप्ताह पहले शुरू हुए संसद के बजट सत्र में अभी तक किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं पाई है. दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होना है. लेकिन विपक्ष अदाणी स्टॉक क्रैश मामले पर चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है, आज सुबह संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में विपक्षी दलों ने अदाणी-हिंडनबर्ग और अन्य मुद्दों पर रणनीति के लिए उनसे मुलाकात की, जिसमें कांग्रेस, DMK, NCP, BRS,JD(U),SP,CPM,CPI, केरल कांग्रेस (जोस मणि),JMM, RLD, RSP,AAP, IUML, RJD और शिवसेना के सांसद शामिल रहे.
Advertisement
Advertisement
सोमवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दलों की एक बैठक भी हुई है. इस बैठक में संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. उसके बाद विपक्षी सांसदों ने अदाणी स्टॉक क्रैश व अन्य मुद्दों को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. अदाणी मामले पर चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी(JPC) जांच चाहते हैं, सरकार हर चीज को छिपाना चाहती है. सरकार की पोल खुल गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले को लेकर कहा कि इस मुद्दे(अडानी स्टॉक क्रैश) को सदन में चर्चा में लाएंगे और जो कमियां हैं वो हम सरकार को बताएंगे. सरकार अब तक चुप क्यों बैठी है? इतना बड़ा घोटाला होने के बाद भी सरकार चुप्पी साधे है. खासकर कि PM मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं. जो उद्योगपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी है उनको उन्हें कुछ बोलना चाहिए नहीं तो देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुताबिक हमने जो नोटिस(267) दिया है उसपर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि ये राष्ट्रपति के अभिभाषण से अलग विषय है हम चाहते हैं पहले इसपर चर्चा हो, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन पूरे देश में जो गड़बड़ी हो रही है उसपर PM जवाब दें.
वहीं इस मामले को लेकर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि देश का हर वर्ग चिंतित है लेकिन सरकार पर्दा डाल रही है. वे व्यक्ति विशेष(अडानी) कहते हैं, यह मुझ पर नहीं राष्ट्र पर हमला है…वह राष्ट्र कबसे हो गए? हमारे राष्ट्र बापू हैं. किसी क्रोनी पूंजीपति के चरणों में पूरी साख रख दी जाए तो हम इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) राज्यसभा संजय राउत ने इस मामले को लेकर कहा कि देश को डुबाने वाला जो मामला सामने आया है उसे लेकर सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ बैठकर चर्चा करेंगी लेकिन मुझे लगता है सरकार जब तक जवाब नहीं दे रही, इस मामले में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी(JPC) की जो मांग है वह मांग हमारी आगे जारी रहेगी.
तुर्की-सीरिया में आया शक्तिशाली भूकंप, दोनों देशों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
Advertisement