गांधीनगर: गुजरात सरकार जहां एक तरफ मातृभाषा गुजराती को बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद के दस गुजराती स्कूलों को छात्रों की गैर उपस्थिति के कारण बंद करने के लिए आवेदन किया गया है.
Advertisement
Advertisement
इन स्कूलों में नवजीवन प्राथमिक स्कूल, खोडियार नगर, शिवम प्राथमिक स्कूल, नरोडा, सरस्वती प्राथमिक स्कूल मणिनगर, मौलाना आज़ाद स्कूल, रायखड, अनुपम विद्यामंदिर, सैजपुर, आईएन पटेल स्वामीनारायण, चंदलोडिया, न्यू पराग स्कूल, शीतल प्राथमिक स्कूल, कामेश्वर स्कूल-सैटेलाइट, नालंदा प्राथमिक स्कूल, आरसी पटेल स्कूल, शादरा मंदिर शिशु मंदिर, दामूभाई शुक्ला प्राथमिक स्कूल, न्यू फ्लोरेसेंट प्राइवेट स्कूल-थलतेज, विद्यानगर गर्ल्स स्कूल का नाम शामिल है.
वहीं, 9 नए अंग्रेजी स्कूलों को मंजूरी दी गई है. उपरोक्त अनुमति अहमदाबाद शहर के डीईओ कार्यालय में 20 से अधिक स्कूलों की कक्षाओं को बंद करने के लिए सुनवाई के अंत में दी गई है.
अधिकांश स्कूलों के बंद होने का मुख्य कारण गुजराती माध्यम में छात्रों की अनुपलब्धता है. हालांकि एक ओर सरकार गुजराती माध्यम को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर अंग्रेजी का प्रभाव दिन-ब-दिन प्रबल होता जा रह है.
अगले कुछ दिनों में अहमदाबाद का बढ़ेगा पारा, तापमान 44 डिग्री को कर सकता है पार
Advertisement