अहमदाबाद में पिछले 30 साल से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले पर गुजरात के मुख्यमंत्री का बुलडोजर चला है. सीएम भूपेंद्र पटेल को नाम से कम दादा के नाम से ज्यादा जाना जाता है इसीलिए कहा जा रहा है कि अब अवैध निर्माण करने वालों पर दादा का बुलडोजर चलेगा. अहमदाबाद शहर के थलतेज इलाके में जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है. इसके लिए गुजरात के सीएम के निर्वाचन क्षेत्र भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
1500 वर्ग मीटर के अवैध निर्माण को तोड़ा गया
गौरतलब है कि अहमदाबाद के थलतेज इलाके में सड़क पर करीब 1500 वर्ग मीटर पर अवैध निर्माण 30 साल पहले किया गया था. जिस पर आज अहमदाबाद के तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में हटा दिया गया. इतना ही नहीं सीएम के निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में भी इसी तरीके की कार्रवाई शुरू की गई है.
सीएम भूपेंद्र पटेल का काफिला पहुंचा
अहमदाबाद में आज मुख्यमंत्री का काफिला सीधे डिमोलेशल साइट पर पहुंचा, यह कार्रवाई उनके निर्वाचन क्षेत्र में की जा रही थी. अहमदाबाद नगर निगम के अमले सहित 150 पुलिस कर्मी डिमोलेशल साइट पर मौजूद थे, इसी बीच सीएम भूपेंद्र पटेल भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई अहमदाबाद शाहर के प्राइम लोकेशन पर की गई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे क्योंकि यह स्थान उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के तटीय क्षेत्रों में भी इसी तरीके की कार्रवाई शुरू की गई थी. लेकिन इस पहले अहमदाबाद में रोड कटिंग को लेकर बीजेपी के गढ़ में बीजेपी का विरोध शुरू हो गया था. जिसके चलते अहमदाबाद नगर निगम ने रोड कटिंग के फैसले को स्थगित कर दिया था. रोड कटिंग के चलते 200 मकान-दुकान पर बुलडोजर चलने वाला था, लेकिन अंतिम समय में फैसला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.
Advertisement