अहमदाबाद: अहमदाबाद के सीटीएम इलाके में बना डबल डेकर ब्रिज सुसाइड साइट बन गया है ऐसा लगता है. शहर में एक बार फिर इसी पुल से कूदकर मौत को गले लगाने की घटना सामने आई है. एक और महिला ने शहर के सीटीएम पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. ओवरब्रिज से आत्महत्या करने के मामले में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच एक अधेड़ उम्र की महिला ने डबल डेकर ब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है.
Advertisement
Advertisement
एक माह में पुल से छलांग लगाने की चौथी घटना
पिछले एक माह में पुल से छलांग लगाने की यह चौथी घटना है. अज्ञात महिला ने ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. स्थानिक लोगों ने 108 की मदद से महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. करीब 15 दिन पहले इसी सीटीएम ब्रिज से एक 12 साल के बच्चे ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि राहत की बात यह है कि आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया था. हालांकि बच्चा आत्महत्या क्यों करना चाहता था इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी थी. कुछ दिन पहले दोपहर करीब साढ़े तीन बजे 108 एंबुलेंस को सूचना मिली थी कि एक लड़की ने सीटीएम पुल से नीचे कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. घटना की जानकारी मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंच गई. पुल से कूदने की वजह से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Advertisement