अहमदाबाद: गुजरात में तेज विकास बीजेपी का मंत्र है लेकिन अहमदाबाद में पांच साल पहले बना एक पुल सत्ताधारी बीजेपी के लिए सिरदर्द बन गया है. अहमदाबाद के पूर्वी इलाके में हाटकेश्वर फ्लाईओवर ब्रिज को अब तोड़ देने की स्थिति बन गई है. इस ब्रिज को बनने में करीब पांच साल का समय लगा था. जब यह पुल बन रहा था तो दावा किया गया था कि यह पुल 50 साल तक चलेगा, लेकिन घटिया माल-सामान और व्यापक भ्रष्टाचार की वजह से पुल पांच साल भी नहीं चल सका. खास बात यह है कि हाटकेश्वर ब्रिज का उद्घाटन 2021 में हुआ था. लेकिन एक साल बाद ही शिकायत आने लगी थी.
Advertisement
Advertisement
हाटकेश्वर पुल पिछले छह माह से बंद है. शहर के स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जताते हुए पुल के लिए शोक सभा का आयोजन किया था. इस पुल का निर्माण अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किया गया था और तब AMC ने इस पुल का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज ब्रिज रखा था. लेकिन पहले से ही यह हाटकेश्वर ब्रिज के नाम से ही लोकप्रिय है.
“भ्रष्टाचार का अद्भुत मॉडल”
जीस ब्रिज को बनाने में 5 साल लगे, वह 5 साल भी नहीं टिका!
मकान की छतसे भी कम सीमेंट ब्रीज बनाने में इस्तेमाल किया गया है।
सबसे बड़ी बात,
ब्रिज बनाने वाली कंपनी को दुसरे ब्रिज बनाने का भी कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है।
Video: हाटकेश्वर, अहमदाबाद pic.twitter.com/Zwbz74TFiF
— Arjun Modhwadia (@arjunmodhwadia) February 27, 2023
व्यापक भ्रष्टाचार
पिछले छह महीने से बंद हाटकेश्वर पुल की जांच में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात सामने आई है. सीआईएमईसी लैब में भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद नगर पालिका में सत्तारूढ़ भाजपा बैकफुट पर है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि पुल बनाने वाली कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस का आरोप है कि पिछले पांच साल में छह से सात बार इस पुल की मरम्मत हो चुकी है लेकिन पुल का काम पूरा नहीं हुआ है. अहमदाबाद नगर निगम को आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद इस ब्रिज के भविष्य को लेकर फैसला लिया जाएगा. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने ट्वीट कर पुल की बदहाली पर निशाना साधा है.
कांग्रेस विधायक मोढवाडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा “भ्रष्टाचार का अद्भुत मॉडल, जिस ब्रिज को बनाने में 5 साल लगे, वह 5 साल भी नहीं टिका! मकान की छतसे भी कम सीमेंट ब्रिज बनाने में इस्तेमाल किया गया है. सबसे बड़ी बात, ब्रिज बनाने वाली कंपनी को दूसरे ब्रिज बनाने का भी कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है. वीडियो हाटकेश्वर, अहमदाबाद.”
विपक्ष के नेता ने एएमसी पर निशाना साधा
अहमदाबाद नगर निगम में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान ने हाटकेश्वर पुल की गुणवत्ता को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला है. एएमसी में विपक्ष के नेता ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज ब्रिज के निर्माण में क्वालिटी क्रोकेट का इस्तेमाल नहीं किया गया. इसके साथ ही शहजाद खान पठान ने यह भी आरोप लगाया है कि चुनाव होने की वजह से बीजेपी ने इस रिपोर्ट को दबा रखा था ताकि व्यापक भ्रष्टाचार का पोल न खुल जाए.
मनीष सिसोदिया को CBI कोर्ट ने 4 मार्च तक रिमांड पर भेजा, कल किया गया था गिरफ्तार
Advertisement