अहमदाबाद के सोला साइंस सिटी इलाके में सिम्स अस्पताल के पास हिट एंड रन की घटना हुई है. सड़क पर जा रहे एक दंपति को बीएमडब्ल्यू चालक टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर कार छोड़कर फरार हो गया. कार से एक बैंक पासबुक और शराब की बोतल बरामद की गई है. पासबुक सत्यम शर्मा नामक व्यक्ति का है. हादसे में दंपति को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Advertisement
Advertisement
चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 09:45 बजे अहमदाबाद के सोला इलाके में मौजूद सिम्स अस्पताल के पास हिट एंड रन की घटना हुई. बीएमडब्ल्यू कार GJ-01-KV-1008 का चालक सत्यम शर्मा (उर्फ भोलू) तेज गति से आ रहा था और उसने अमित सिंघल और उनकी पत्नी मेघाबेन को टक्कर मार दी. इस हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना के बाद चालक दुर्घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतल भी मिली है. पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
अमरेली: राजुला में निर्माणाधीन पुल गिरा, घटिया सामग्री के इस्तेमात की वजह से हादसा
Advertisement