अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, कामकाजी लोगों और छात्रों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव के साथ ही साथ फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा दी है. पहले मेट्रो हर 15 मिनट के अंतराल पर मिलती थी. लेकिन अब उसकी जगह हर 12 मिनट में ही मिल जाएगी. इससे छात्रों और कामकाजी यात्रियों को ऑफिस, कॉलेज पहुंचने में राहत और सुविधा होगी. इसके अलावा मेट्रो ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ने की वजह से फेरे भी बढ़ जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
यह निर्णय उन लोगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जो अहमदाबाद में सुबह-सुबह काम और व्यवसाय के लिए जाते हैं और कई छात्र भी इसमें शामिल हैं. इस फैसले की वजह से सुबह काम पर जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी. मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने से हजारों यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, वहीं गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को इससे आर्थिक फायदा भी होगा.
फिलहाल मेट्रो रेल सेवा सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है
शहर के फेज-1 में थलतेज से वस्त्राल गांव तक पूर्व व पश्चिम को जोड़ने वाली मेट्रो ट्रेन व पूर्व व पश्चिम को जोड़ने वाली मोटेरा से वसाना तक मेट्रो सुविधा शुरू की गई है. फिलहाल मेट्रो रेल सेवा सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. अब गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने से अहमदाबादियों को लाभ मिलेगा. इससे पहले भी कॉरपोरेशन कई मौके पर मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर लोगों को राहत दे चुकी है.
Advertisement