अहमदाबाद का नारणपुरा विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गढ़ माना जाता है. 2012 में इस सीट से अमित शाह ने जीत दर्ज की थी. लेकिन एक बार फिर अमित शाह के गढ़ में लोगों ने भाजपा का विरोध शुरू कर दिया है. अहमदाबाद में रोड कटिंग को लेकर नारणपुरा के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने एक बार फिर नारणपुरा चौराहा से गांव तक 1.5 किमी रोड कटिंग के विरोध में बैनर लगाकर विरोध जताया है. विधानसभा चुनाव से पहले रोड कटिंग नहीं होने का भाजपा नेताओं ने दावा किया था. लेकिन 16 फरवरी से रोड कटिंग का काम शुरू होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने बैनर लगाकर विरोध जताया है.
Advertisement
Advertisement
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर रोड कटिंग किया गया तो लोगों को इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा. नारणपुरा के लोगों ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भी इलाके में रोड कटिंग का मामला सामने आया था. जिसका हम लोगों ने विरोध किया था तब भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि रोड कटिंग नहीं की जाएगी. लेकिन अब चुनाव के बाद भाजपा नेता अपना वादा भूल गए हैं.
विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर रोड कटिंग का काम शुरू होने जा रहा है. जिसकी वजह से स्थानिक लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर विधायक जीतू भगत और स्थानीय नगरसेवकों से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं. इतना ही नहीं रोड कटिंग का विरोध करने वाले लोगों ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर मांग कर रहे हैं कि सरकार को बिल्डर प्यारे हैं या वोट देकर सत्ता पर पहुंचाने वाली प्रजा?
जामनगर: बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, मातम में बदली शादी की खुशियां
Advertisement