अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट दोस्ती के 75 साल पूरे होने के जश्न का गवाह बना. दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत का भव्य समारोह ऐसा पहले कभी नहीं देख गया था. जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो उनका राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनका स्वागत किया.
Advertisement
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे तो PM नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज आज से शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखा. पीएम मोदी ने मैच शुरू होने से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ से मुलाकात की.
पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज चाय की चुस्की लेते हुए मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आए. इतना ही नहीं क्रिकेट दोस्ती का 75 साल पूरे होने पर स्टेडियम में एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते भी हुए दोनों नेता दिखे. इस दौरान दोनों नेताओं में परस्पर सामंजस्यता और मित्रतापूर्ण व्यवहार देखने को मिला. जब दोनों नेता मैदान में रथ से पहुंचे तो हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
दिग्गज अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
Advertisement