अहमदाबाद: अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा चॉकलेट डे मनाया गया. शहर ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन या पालन करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट देकर वाहन चालकों को यातायात नियम समझाते हुए नजर आए.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस का एक अनोखा रूप देखने को मिला. अहमदाबाद पूर्व में सीटीएम एरिया में ट्रैफिक एएसआई प्रदीप सिंह वाघेला और टीआरबी के जवानों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोककर जुर्माना लगाने के बजाय उन्हें चॉकलेट देकर सम्मानित किया. इतना ही नहीं पुलिस के जवानों ने चॉकलेट देकर लोगों को नियमों का पालन करने की अपील करते हुए भी नजर आए.
सीटीएम क्षेत्र में यातायात पुलिस ने चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने पर बड़ी चाकलेट व हेलमेट पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को नियम पालन करने पर छोटी चाकलेट देकर सम्मानित किया. साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी समझाइश भी दी.
राहुल गांधी को लेकर गृह मंत्री हर्ष संघवी ने की विवादित टिप्पणी, गुजरात कांग्रेस ने किया पलटवार
Advertisement