अहमदाबाद: नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने जानकारी दी है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का साबरमती स्टेशन लगभग तैयार हो चुका है. एनएचएसआरसीएल ने निर्माणाधीन स्टेशन की फरवरी 2022 तक और अभी की तस्वीरें साझा की हैं. स्टेशन को मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसे भारतीय रेलवे, मेट्रो और बस सेवाओं से जोड़ा जाएगा.
Advertisement
Advertisement
एनएचएसआरसीएल ने आनंद-नडियाड में हो रहे बुलेट ट्रेन के निर्माण काम की भी तस्वीरें साझा की हैं.
अहमदाबाद से मुंबई सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है
अहमदाबाद से मुंबई की दूरी 508 किमी है. बुलेट ट्रेन शुरू होने से महज 2 घंटे में अहमदाबाद से मुंबई पहुंचा जा सकता है. बुलेट ट्रेन 320 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच 12 स्टेशनों पर रुकेगी.
इन 12 स्टेशनों पर रुकेंगी बुलेट ट्रेन
साबरमती, अहमदाबाद, आनंद/नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, बोईसर, विरार, ठाणे, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (मुंबई)
बुलेट ट्रेन 2026 में दौड़ेगी
साल 2015 में मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन शुरू करने की घोषणा की गई थी. बुलेट ट्रेन के लिए भारत ने जापान से कई समझौता कर चुकी है. परियोजना की आधारशिला सितंबर 2017 में रखी गई थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है.
लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- 2004 से 2014 तक घोटालों का दशक रहा
Advertisement