अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. जहां एक तरफ आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान ईरानी ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपनों के सौदागर गुजरात के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आपकी आवाज अमेठी तक पहुंचनी चाहिए. जो सपने के सौदागर गुजरात में कदम रख रहे हैं, वे सोच रहे होंगे कि वे गुजरात की महिलाओं को बेवकूफ बना सकते हैं. दिल्ली से लोग चुनाव खेलने आए हैं. वे जीतने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी चाहे कुछ भी कर ले, वह गुजरातियों के दिलों से पीएम मोदी को नहीं हटा सकते. भाई काशी मफलर पहनकर मोदी को हराने गए. लेकिन वहां की जनता ने प्रधानमंत्री को जीतया था.
यहां चुनाव लड़ने आए दिल्ली के लोग भी जानते हैं कि वे चुनाव जीतने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी के नेता गरीब महिलाओं से कहते हैं कि झाड़ू वाला कार्ड लेकर घर-घर जाओ और हम आपको पैसे देंगे. वह गुजरात और गुजरातियों के लिए झूठ फैलाते हैं. वह गुजरात में लड़ने और जीतने नहीं आए है. क्योंकि उन्हें मोदी के खिलाफ बनारस में चुनाव लड़ने का नतीजा पता हैं लेकिन वह अब फिर गुजरात में आए हैं.
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, मैं उनसे कहना चाहती हूं जो चुनाव लड़ने आए हैं और नए सपने और नए झूठ फैला रहे हैं. गुजरात के लोग जानते हैं कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सेमी हाई स्पीड ट्रेन शुरू की थी और आपने दिल्ली में डीटीसी ट्रेन में घोटाला किया है. मैं दिल्ली से चुनाव का खेल खेलने वालों को बताना चाहता हूं कि गुजरात के लोग जानते हैं कि जब गुजरात नर्मदा का पानी मांग रहा था, तो आपने उन लोगों को माला पहनाई जो गुजरात को पानी से वंचित करना चाहते थे.
Advertisement