अहमदाबाद: ट्रैफिक नियम तोड़ने से पहले हो जाएं सावधान… गुजरात के लिए वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट शुरू कर दिया गया है. यदि ई-मेमो की जुर्माने की राशि का तीन माह के भीतर भुगतान नहीं किया जाता है तो ट्रैफिक कोर्ट से स्वचालित रूप से मेमो आपके घर भेजा जाएगा.
Advertisement
Advertisement
वन नेशन वन चालान प्रोजेक्ट को अहमदाबाद शहर में ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ चालान के साथ सफलतापूर्वक समन्वयित किया गया है, जिसमें वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी. अहमदाबाद स्मार्ट सिटी के तहत 314 करोड़ की लागत से यह नया सिस्टम लगाया जा रहा है जो सतर्क और सटीक होगा. अभी तक शहर में ई-चालान की व्यवस्था लागू थी लेकिन इसमें कई खामियां थीं.
अहमदाबाद में ट्रैफिक की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. इससे पहले शहर में केवल 3 ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को ई-मेमो मिल रहे थे. लेकिन अब अहमदाबाद शहर में 16 ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को घर ई-मेमो भेजा जाएगा. इसके लिए शहर के 130 ट्रैफिक सिग्नलों पर करीब 6500 सीसीटीवी लगाए गए हैं.
16 नियमों का उल्लंघन अब पड़ेगा भारी
ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना
मोबाइल पर बात की तो लगेगा जुर्माना
बिना हेलमेट पहने वाहन चलाना
सड़क पर बेतरतीब पार्किंग करना
चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट
रोंग साइड गाड़ी चलाना
स्टॉप लाइन को पार करना
वाहनों में HSRP के अलावा अन्य नंबर प्लेट
फैंसी नंबर प्लेट हो तब भी होगी कार्रवाई
नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क
फोर व्हीलर में काली फिल्म लगाना
काफी रफ गाड़ी चलाने पर भी होगी कार्रवाई
रिक्शे में सामान्य से अधिक सवारियां
रिक्शा में चालक की सीट पर यात्री बैठा होगा
बीआरटीएस कॉरिडोर में गाड़ी चलाने पर
दो पहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारी पर
गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज की चोटिला मंदिर के रोपवे प्रोजेक्ट को रोकने की याचिका
Advertisement