अहमदाबाद: शहर ट्रैफिक पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इस बीच अब अहमदाबाद की सड़कों पर 16 नियमों के उल्लंघन पर 6200 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी, अगर इन 16 नियमों की अनदेखी की गई तो तुरंत ही ई-चालान घर पर पहुंच जाएगा. अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा नई ई-चालान प्रणाली लागू की जा रही है. जिसके चलते अब हर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से 16 तरह के नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को दंडित किया जाएगा और ई-चालान तुरंत आपके घर भेज दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद स्मार्ट सिटी के तहत 314 करोड़ की लागत से यह नया सिस्टम लगाया जा रहा है जो सतर्क और सटीक होगा. अभी तक शहर में ई-चालान की व्यवस्था लागू थी लेकिन इसमें कई खामियां थीं. 2015 से लागू इस प्रणाली के परिणामस्वरूप 2021 तक कुल 71.39 लाख ई-चालान जारी किए गए और 245 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था. हालांकि 20.58 लाख ई-चालान ही वसूले जा सके हैं, 50.90 करोड़ रुपए की पेनल्टी वसूल की गई. जबकि 49.82 लाख ई-चालान 192 करोड़ की वसूली मौजूदा सिस्टम में खामी के चलते नहीं की जा सकी है.
16 नियमों का उल्लंघन अब पड़ेगा भारी
-
ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना
-
मोबाइल पर बात की तो लगेगा जुर्माना
-
बिना हेलमेट पहने वाहन चलाना
-
सड़क पर बेतरतीब पार्किंग करना
-
चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट
-
रोंग साइड गाड़ी चलाना
-
स्टॉप लाइन को पार करना
-
वाहनों में HSRP के अलावा अन्य नंबर प्लेट
-
फैंसी नंबर प्लेट हो तब भी होगी कार्रवाई
-
नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क
-
फोर व्हीलर में काली फिल्म लगाना
-
काफी रफ गाड़ी चलाने पर भी होगी कार्रवाई
-
रिक्शे में सामान्य से अधिक सवारियां
-
रिक्शा में चालक की सीट पर यात्री बैठा होगा
-
बीआरटीएस कॉरिडोर में गाड़ी चलाने पर
-
दो पहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारी पर
Advertisement