अहमदाबाद: अहमदाबाद-उदयपुर के बीच परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद अब इस ट्रैक पर ट्रेन चलने जा रही है. इस नए ब्रॉड गेज ट्रैक पर 31 अक्टूबर से ट्रेनें चलने लगेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के असरवा रेलवे स्टेशन से इस नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे और ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. ट्रैक के उद्घाटन के बाद इतनी लंबी दूरी की तीन ट्रेनें चलेंगी. इस रेल लाइन पर ट्रेनें चलाकर मेवाड़ और वागड को गुजरात के रास्ते दक्षिण भारत से जोड़ा जाएगा.
Advertisement
Advertisement
उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि रेल मंत्री से बात करने के बाद तय हुआ कि 31 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे और ट्रेन को रवाना करेंगे. सांसद अर्जुनलाल मीणा ने शुक्रवार को रेल मंत्री को पत्र लिखकर ट्रेन को जल्द चलाने की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक इस नई रेलवे लाइन पर मुख्य रूप से तीन ट्रेनें चलाई जाएंगी.
इनमें से ट्रेन संख्या 20963 उदयपुर से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और 10.55 बजे अहमदाबाद के असारवा पहुंचेगी. वही ट्रेन असारवा से दोपहर 2.30 बजे ट्रेन संख्या 20964 के रूप में रवाना होगी और रात 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार एक अन्य ट्रेन संख्या 19703 उदयपुर से असारवा के लिए प्रतिदिन शाम 5 बजे उदयपुर से प्रस्थान करेगी और रात 11 बजे असारवा पहुंचेगी. वही ट्रेन संख्या 19704 के रूप में असारवा से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. उदयपुर सिटी स्टेशन के अलावा, उपरोक्त दो ट्रेनों का ठहराव उमराडा, जवर, जसमंद रोड, सेमरी, ऋषभदेव रोड, डूंगरपुर, बिचिवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नाडोल, देहगाम, नरोडा और सरदारग्राम स्टेशनों पर होगा.
ट्रेन जयपुर से उदयपुर होते हुए असारवा के बीच चलेगी
इस नई रेल लाइन पर जयपुर से असारवा होते हुए उदयपुर के लिए एक ट्रेन को भी मंजूरी दी गई है. ट्रेन संख्या 12981 जयपुर से शाम 7.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8.45 बजे असारवा पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 12982 असरवा से शाम 6.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7.45 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज फुलेरा जंक्शन, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन, राणाप्रताप नगर, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नडोल, देहगाम और सरदारग्राम पर होगा.
वंदे भारत ट्रेन तीसरी बार दुर्घटनाग्रस्त, वलसाड में गाय से टकराने पर इंजन को भारी नुकसान
Advertisement