अहमदाबाद: गुजरात में इस साल गर्मी की सीजन शुरू होने के बाद मौसम कई बार करवट ले चुका है. मार्च महीने में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से जहां अभी लोगों को निजात मिली थी वहीं दूसरी ओर एक बार फिर अगले कुछ दिन बारिश की संभावना जताई गई है. जिसके चलते अहमदाबाद के मौसम का मिजाज बदल गया है. कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. वस्त्रापुर सेटेलाइट इलाके में बूंदाबांदी होने और बोपल-घुमा जैसे इलाकों में झमाझम बारिश होने की जानकारी सामने आ रही है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद के मौसम का बदला मिजाज
अहमदाबाद के वातावरण में बदलाव आया है. वस्त्रापुर सेटेलाइट इलाके में बूंदाबांदी होने और बोपल-घुमा जैसे इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. मेहसाणा में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. सौराष्ट्र, कच्छ, दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश होने की जानकारी सामने आई है. मौसम विभाग के मुताबिक 27, 28 अप्रैल को बेमौसम बारिश होगी. जिसके चलते दो दिनों तक प्रदेश में तापमान 39 से 40 डिग्री रहेगा. उसके बाद तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है.
दो दिनों तक आंधी के साथ बेमौसम बारिश होगी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहेंगे. गुजरात में दो दिनों तक आंधी के साथ बेमौसम बारिश होने की संभावना है. अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा में भी हवा की गति तेज रहेगी. 27 और 28 अप्रैल को बेमौसम बारिश होगी, जिसके चलते गुजरात के लोगों को अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अप्रैल के अंत में गुजरात में एक बार फिर बेमौसम बारिश की संभावना है और मई के शुरुआती दिन भी इसी तरीके का मौसम बना रहेगा. उसके बाद पारा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. राज्य में आम तौर पर अप्रैल और मई में बहुत गर्मी होती है. लेकिन गुजरात में इस साल पहले की तरह गर्मी नहीं पड़ रही है.
Advertisement