लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गरम हो गया है. रामपुर में प्रचार करने गए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार के दोनों डिप्टी सीएम को बगावत की नसीहत दी थी, जिसे लेकर अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद भड़क गए हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव न तो मुख्यमंत्री बन सकते हैं और न ही वह किसी को बना सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
अखिलेश यादव का बयान सामने आने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा ”सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आप न मुख्यमंत्री बन पायेंगे न बना पायेंगे, बयानों से लगता है, बौखलाए/खिसियाए ही नहीं मैनपुरी और रामपुर में पराजय देख मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं! गुंडागर्दी, बूथ क़ब्ज़ा कर नहीं पाओगे, जनता ने सपा की साइकिल को ख़ारिज कर दिया है!”
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अखिलेश यादव रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की ओर से जनसभा को संबोधित करने गए थे. इस बीच योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक का मजाक उड़ाते हुए अखिलेश यादव ने सपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने की पेशकश की थी. अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों डिप्टी सीएम हमें कह रहे हैं कि हम माफिया हैं. वे हमें अपराधी कहते हैं, लेकिन वे दोनों इसी चक्कर में कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.
सपा अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि मैंने पहले भी ऑफर दिया था. मैं अब भी रामपुर से पेशकश कर रहा हूं, 100 विधायक साथ लेकर आइए, हम 100 विधायक लेकर तैयार हैं. सरकार बनाओ और मुख्यमंत्री बनो. आप क्यों उपमुख्यमंत्री बनकर टहल रहे हो, उपमुख्यमंत्री में क्या रखा गया है.
गुजरात चुनाव: बीजेपी की राह पर दिल्ली सीएम, कहा- केजरीवाल को गाली दिए बिना इनका पेट नहीं भरता
Advertisement