लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सदन का नेता सदन में किसी के पिता की बात करे तो स्वाभाविक है कि उसे जवाब दिया जाए. लेकिन मुलायम सिंह यादव ने हमें ऐसी शिक्षा नहीं दी है. उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश के बीच कहासुनी हो गई थी और योगी ने मुलायम सिंह का नाम लेकर अखिलेश पर तंज कसा था.
Advertisement
Advertisement
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि परंपराएं चलें तो आपको भी उन्हें मानना होगा, कोई किसी के बाप की बात करेगा तो दूसरे भी बात करेंगे, नेताजी ने हमें ऐसे सवाल का जवाब नहीं देने को कहा है, हमें ऐसी शिक्षा नहीं दी जाती है. नेता सदन ने जो कुछ बोला वो फ्लोर पर नहीं आना चाहिए. अखिलेश ने फिर कहा कि जातिगत गणना, सबके सहयोग के बिना सबका विकास संभव नहीं है, जातिगत गणना के आधार पर अधिकार और सम्मान देने से ही जातिगत समानता प्राप्त होगी.
अखिलेश सीएम को दी आर्थिक सलाहकार बदलने की सलाह
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसका मतलब ये है कि राजस्व के प्राप्ति स्थल पर हेराफेरी कर रहे हैं या फिर बजट को बड़ा दिखाने के लिए हेराफेरी कर रहे हैं. जब आप ऐसे हेराफेरी करेंगे तभी आपको लॉयड जैसी कंपनी हायर करनी पड़ेगी. इनका आर्थिक सलाहाकार कौन हैं जो इन्हें ऐसी सलाह दे रहे हैं. कई विभाग हैं जिसमें बजट में 25% भी खर्च नहीं किया गया है, अगर खर्च नहीं करेंगे तो 5 ट्रिलियन इकॉनोमी कैसे बनेगी? अगर आप इनके बजट को देखेंगे तो 2017 से हर साल लगातार बजट कम होते जा रहा है. अब स्थिति ये है कि कई विभागों में सिर्फ 25% खर्च किया है.
महंगाई की एक और मार, घरेलू गैस 50 और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की भारी वृद्धि
Advertisement