न्यूयॉर्क: मंदी के बीच देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने छंटनी का ऑर्डर जारी किया है. जिससे कंपनी में काम करने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है. Amazon इस साल 2023 के पहले महीने में बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रहा है. कंपनी ने 18 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. छंटनी की यह प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होने जा रही है.
Advertisement
Advertisement
छंटनी 18 जनवरी से शुरू होगी
दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर मंदी के बढ़ते खतरे के बीच लंबे समय से छंटनी का सिलसिला जारी है. अब ई-कॉमर्स कंपनी Amazon हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर चुकी है. 18 जनवरी 2023 से छंटनी की प्रक्रिया शुरू होगी, इसकी घोषणा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी ने एक पब्लिक स्टाफ नोट में की है. इसके बाद से कर्मचारी परेशान हैं कि कहीं उनका नाम छंटनी वाली लिस्ट में तो नहीं शामिल है.
इस विभाग पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
ऑनलाइन रिटेलर अमेजन ने कहा कि वह 18,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. सीईओ एंडी जेसी द्वारा साझा किए गए एक नोट के मुताबिक, सबसे ज्यादा छंटनी कंपनी के ई-कॉमर्स और एचआर सेक्शन में काम करने वाले कर्मचारियों की हो सकती है. कंपनी की ओर से प्रभावित कर्मचारियों से 18 जनवरी से संपर्क किया जाएगा. जेसी ने नोट में बताया कि अनिश्चित अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह एक कठिन फैसला लिया गया है. जबकि हमने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से लोगों को काम पर रखा है.
कर्मचारियों की संख्या में छह प्रतिशत की कटौती
कंपनी में 18,000 लोगों की छंटनी कॉर्पोरेट वर्क फोर्स का छह प्रतिशत आती है. अमेजन में इस वर्क फोर्स की संख्या तीन लाख है. अमेज़न ने छंटनी के फैसले के लिए बढ़ती महंगाई और लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, ई-कॉमर्स दिग्गज ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन तब 10 हजार लोगों की छंटनी की बात चल रही थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 हजार कर दिया गया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल नवंबर में ही छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.
अहमदाबाद में कश्मीर जैसी ठंड, नलिया में गिरा पारा, ठंड हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज
Advertisement