कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी जोर-शोर से प्रचार कर रही है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में जीत का दावा करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कर्नाटक विधानसभा में भाजपा पूर्ण बहुमवत वाली सरकार बनेगी. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि बहुमत का आकंड़ा पार करने के बाद भी 15 सीटें बचेगी. आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं और बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है.
Advertisement
Advertisement
बेंगलुरु में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक के सभी क्षेत्रों में मेरा दौरा हुआ है. सभी क्षेत्रों में भाजपा के प्रति रूझान, उत्साह और समर्थन गत चुनाव की सापेक्ष में बहुत बड़ा है. भाजपा वहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 4% मुसलिम आरक्षण हमारी पार्टी ने ही खत्म किया है क्योंकि वो गैर-संवैधानिक था. हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है. कांग्रेस ने तुष्टीकरण की नीति के तहत ये मुस्लिम आरक्षण किया था, जिसको हमने हटा दिया है.
#WATCH आरक्षण के भीतर आरक्षण हमने बहुत सोच समझकर किया है… हमने अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के भीतर आरक्षण में हमने कुछ लिमिट तय किए हैं। इसे कांग्रेस हटाना चाहती है मगर मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि SC के आरक्षण के भीतर जो आरक्षण हैं, वो नहीं हटेगा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित… pic.twitter.com/s0ZHXJr3zN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आरक्षण के भीतर आरक्षण हमने बहुत सोच समझकर किया है… हमने अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के भीतर आरक्षण में हमने कुछ लिमिट तय किए हैं. इसे कांग्रेस हटाना चाहती है मगर मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि SC के आरक्षण के भीतर जो आरक्षण हैं, वो नहीं हटेगा. मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर आप मुसलिम आरक्षण को 4% से बढ़ाकर 6% करना चाहते हो तो कांग्रेस पार्टी को ये स्पष्ट करना चाहिए कि वो किसका कम करेंगे. वो OBC, SC, ST, लिंगायत या फिर वोकलिंगा, किसका कम करेंगे?
अहमदाबाद में चला दादा का बुलडोजर, 30 साल पुराना अवैध निर्माण तोड़ा गया
Advertisement