अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के चार दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. अमित शाह आज शाम 7 बजे गुजरात आएंगे. उसके बाद वह मोरबी जाएंगे और मृतकों के परिजन से मुलाकात करेंगे. उसके बाद अमित शाह कल से शुरू हो रही बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा.
Advertisement
Advertisement
सबसे ज्यादा बायोडाटा उत्तर गुजरात से आया
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह आज से 4 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. वह आज शाम सात बजे गुजरात पहुंचेगें. उसके बाद वह मोरबी के पीड़ितों से मिलेंगे, फिर वह
कल से तीन दिवसीय भाजपा समन्वय बैठक में शामिल होंगे. बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. सेंस प्रक्रिया में भाजपा को 4340 बायोडाटा मिले हैं. इसे पहले के 2017 के चुनाव से 1100 अधिक रिज्यूमे मिले हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सौराष्ट्र से 1490 रिज्यूमे और 1163 रिज्यूमे के साथ उत्तर गुजरात में सबसे ज्यादा बायोडाटा आए हैं.
महत्वपूर्ण नाम संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे
गुजरात आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मध्य गुजरात से 962 रिज्यूमे मिले हैं. साथ ही कम से कम 725 रिज्यूमे दक्षिण गुजरात से आए हैं. जिसमें बीजेपी को मिले सभी बायोडाटा पर समन्वय बैठक में मंथन किया जाएगा. उसके बाद महत्वपूर्ण नामों को संसदीय बोर्ड में भेजा जाएगा. वहां से उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.
कल हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान
जानकारी के मुताबिक नवंबर के अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह में वोटिंग की प्रक्रिया की जा सकती है. विधानसभा चुनाव 2017 की तरह दो चरणों में हो सकते हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग 3 नवंबर की शाम तक चुनाव की घोषणा कर सकता है. गुजरात चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होने की संभावना है. इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान किया था. आपको बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है.
गुजरात में समान नागरिक संहिता समिति बनाने के फैसले पर भड़के ओवैसी, कहा-विफलताओं को छिपाने की कोशिश
Advertisement