अहमदाबाद: गुजरात में इस साल गर्मी की सीजन शुरू होने के साथ ही मौसम कई बार करवट ले चुका है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश से जहां अभी लोगों को निजात मिली थी वहीं दूसरी ओर एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की वजह से अगले तीन दिन बारिश की संभावना जताई गई है.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 से 30 तारीख की सुबह तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. अहमदाबाद मौसम विज्ञान के मुताबिक 30 तारीख की सुबह तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि इसके बाद एक और सर्कुलेशन आने वाला है. मौसम विभाग ने चक्रवाती सिस्टम के सक्रिय होने से बारिश की संभावना जताई है. 30 और 31 मार्च को सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 तारीख को राजकोट, जामनगर, द्वारका और कच्छ में बारिश होगी. 31 तारीख को पोरबंदर, अमरेली, जूनागढ़, द्वारका में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसके साथ ही बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली में भी बारिश और अहमदाबाद, गांधीनगर में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है.
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. नतीजतन, यह भी संभव है कि इस साल बाजार में गेहूं की कीमतें ऊंची रहेंगी. बेमौसम बारिश ने कृषि उत्पादन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बारिश ने गेहूं के उत्पादन को काफी प्रभावित किया है.
राजकोट: केंद्र सरकार के क्लास वन अधिकारी ने की आत्महत्या, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था
Advertisement