मध्य प्रदेश के बाद कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगी. उससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस विधायक सचिन पायलट एक बार फिर साथ नजर आए. इसे पहले गहलोत ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट को ‘देशद्रोही’ करार दिया था और कहा था कि उनको सीएम कैसे बनाया जा सकता है जिन्होंने राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के विधायक सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की राजस्थान में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा काफी यादगार रहेगी, यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी, हर वर्ग के लोग इस यात्रा से जुड़ेंगे. कार्यकर्ता और नेता भी इस यात्रा से जुड़ेंगे.
वहीं इस मामले को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल जी जिस रूप में यात्रा को लेकर चल पड़े हैं इससे पूरे देश के अंदर एक नई आशा की किरण जागी है. आने वाले दिनों में यात्रा तो समाप्त हो जाएगी. लेकिन देश के अंदर जो माहौल बना है वो माहौल देश में जो चुनौती, तनाव और हिंसा का माहौल है इसे लेकर जो मुद्दा राहुल जी ने पकड़ा है उसे पूरे देश ने स्वीकार किया है.
संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजस्थान के CM अशोक गहलोत आगे कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री गुजरात में जिस प्रकार घूम रहे हैं, इस प्रकार से यात्राएं वहां क्यों हो रही हैं? आप समझ सकते हैं कि इतने घबराए हुए और बौखलाए हुए हैं क्योंकि राहुल गांधी की यात्रा का संदेश इतना शानदार है. इसके अलावा गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी जी ने कहा कि दोनों सम्मानित नेता हैं, अशोक गहलोत और सचिन पायलट संपत्ति हैं.
IFFI जूरी चीफ के बयान पर विवाद, कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्देशक विवेक ने दी चुनौती
Advertisement